
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी देश को रक्षाबंधन की बधाई
नई दिल्ली। रक्षा बंधन का त्योहार रविवार को देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस खास दिन पर सभी बहनें अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं और अपनी रक्षा का वचन भाइयों से लेती हैं। शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस बार पूर्णिमा तिथि उदियाकाल में ही प्रारंभ हो हो गई है, इसलिए इस बार राखी का शुभ काल सुबह 5:00 बज करके 26 मिनट पर प्रारंभ हो गया है और यह रात्रि तक रहेगा।
इस मौके पर राखी के इस पर्व पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया- ‘ रक्षा बंधन पर सभी देशवासियों को बधाई। इस पर्व का उल्लास हमारे बीच भाईचारे की भावना को मजबूत बनाए और हमें ऐसा समाज बनाने की प्रेरणा दे जहां महिलाओं, विशेषकर बालिकाओं की सुरक्षा और गरिमा का हमेशा सम्मान किया जाता हो।’
वहीं, पीएम ने ट्वीट किया- ‘सभी देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’ उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया, ‘रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर देशवासियों और सुरक्षा बलों के वीर सैनिकों को शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हमारे सैनिक और उनके परिजन सुरक्षित, समृद्ध और सुखी रहें।’
रक्षाबंधन पर सरकार का बहनों को तोहफा: दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व राजस्थान समेत कई राज्यों की रोडवेज बसों में महिलाऐं शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 12 बजे तक मुफ्त सफर कर सकेंगी।