
बिजयनगर। (खारीतट सन्देश) भारत विकास परिषद शाखा बिजयनगर द्वारा राष्ट्रीय समूहगान एवं संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन प्रणव विरंची माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ भारती एवं विवेकानन्द जी के चरणों में कार्यक्रम के निर्णायक श्रीमती संध्या जैन, श्रीमती रेखा शर्मा एवं बसंत कुमार जैन द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। प्रकल्प प्रमुख ज्ञानचन्द नाहर ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में 9 विद्यालयों के 87 बच्चों ने भाग लिया।
सभी प्रतिभागियों ने पूर्ण तैयारी से कार्यक्रम में भाग लिया। राष्ट्रीय समूहगान में एवं संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता में प्राज्ञ पब्लिक स्कूल प्रथम, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वितीय, प्रणव विरंची माध्यमिक विद्यालय तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष राजेश सोनी, शाखा सचिव जितेन्द्र पीपाड़ा, कोषाध्यक्ष विनोद नाहर, सत्यनारायण जोशी, प्रहलाद रायसिंघानी, प्रांतीय पर्यवेक्षक रतनलाल नाहर, वीरचन्द जैन, एस.एस. चौधरी ने भाग लिया।
प्रतियोगिता की चल वैजयन्ति द्वितीय वर्ष भी प्राज्ञ पब्लिक स्कूल में रही। कार्यक्रम में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे सभी प्रतिभागियों एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों को स्मृति चिन्ह एवं मोमेन्टों प्रदान किये गये। कार्यक्रम के निर्णायकों को स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्लब अध्यक्ष राजेश सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में शाखा सचिव जितेन्द्र पीपाड़ा ने सभी का आभार ज्ञापित किया।