
अजमेर। देश में सूचना के अधिकार 2005 के कानून से प्रभावित होकर संबंंधित दस्तावेजों, साक्ष्यों एंंव तथ्यों को एकत्रित करने के उद्देश्य से नार्वे से ग्यारह सदस्यों का एक विदेशी दल आज अजमेर जिले के ब्यावर पहुंचा। ब्यावर में उन्होंने चांग गेट स्थित सूचना स्तंभ पर पहुंचकर सूचना आंदोलन से जुड़े तथ्यों की जानकारी हासिल की। इससे पहले आंदोलन से जुड़े स्थानीय लोगों ने उनकी अगवानी की।
गौरतलब है कि सूचना के अधिकार आंदोलन का केंद्र बिंदु अजमेर जिले के ब्यावर उपखंड का चांग गेट क्षेत्र रहा है जहां लंबे समय तक सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा राय के नेतृत्व में सूचना के अधिकार कानून के लिये संघर्ष किया गया था बाद मेंं सूचना का अधिकार हासिल हुआ। हाल ही यहां पर सूचना के अधिकार के लिए संघर्ष की लड़ाई पर आधारित एक पुस्तक का भी विमोचन किया गया था।