मॅास्काे (रायटर) रूस के सुदूरवर्ती खाबारोवस्क क्षेत्र में आज तड़के एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से छह लोगों की मौत हो गई । संवाद समिति रिया नोवोस्ती ने यह जानकारी दी है।
संवाद समिति ने बताया कि इस छोटे विमान में चालक दल के सदस्यों समेत कुल आठ लोग सवार थे और इनमें सेे एक व्यक्ति और एक बच्चा ही जीवित बचा है लेकिन इन दोनों की हालत गंभीर है।
- Devendra
- 15/11/2017
- Comments Off on रूस में विमान दर्घटनाग्रस्त, छह लोगों की मौत