
बिजयनगर। श्री माहेश्वरी पंचायत मंडल व महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को आयोजित सिंजारा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्थानीय माहेश्वरी सेवा सदन परिसर में आयोजित सिंजारा महोत्सव में महिलाओं ने सज-धज कर लहरिया प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मोहक प्रस्तुति दी। आयोजित कार्यक्रम में तीज माता की नाट्य प्रस्तुति, भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं पर आधारित माखन मटकी फोडऩा सहित राजस्थान की परंपराओं में शामिल तीज त्यौहार को मनाने की परंपराओं का जीवंत प्रदर्शन करते हुए समाज की महिलाओं ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में श्री महेश्वरी पंचायत मंडल अध्यक्ष प्रमोद जागेटिया, उपाध्यक्ष मनोहर कोगटा, मंत्री राजेंद्र झंवर, सूरतराम गन्दोडिया, हनुमानदास सोमानी, कृष्णगोपाल नवाल, रमेशचंद्र गट्टानी, श्री माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष राकेश कुमार बाल्दी, अंकित अगीवाल, दिनेश काबरा, माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष सुमन बांगड़, मंत्री अंतिमा पंडवार, सुमन आगीवाल, शांता धूत, दुर्गा कोगटा, सरोज कोगटा, लाड़ मालू, रश्मि बिड़ला, सुनीता कोगटा, पुष्पा झंवर, अरूणा नवाल ने महोत्सव में शिरकत की।