
बिजयनगर। लॉयन्स एवं लियो क्लब द्वारा रामस्नेही हार्ट इंस्टीट्यूट भीलवाड़ा के सहयोग से नि:शुल्क हृदय रोग परामर्श शिविर 31 अगस्त को आयोजित होगा। क्लब अध्यक्ष राजेश तोषनीवाल ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय में स्थित धर्मशाला में सुबह 9 से 12 बजे तक आयोजित होने वाले शिविर में ब्लड शूगर, ईसीजी की जांच नि:शुल्क की जाएगी। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेन्द्र श्रीमाल रोगियों की जांच कर परामर्श देंगे।