
नि:शुल्क मिर्गी रोग जांच शिविर: जैन सोशल ग्रुप के सहयोग से
गुलाबपुरा। स्थानीय प्राज्ञ मिर्गी निवारक चिकित्सालय परिसर में जैन सोशल ग्रुप बिजयनगर के सहयोग से नि:शुल्क मिर्गी जांच शिविर महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर के वरिष्ठ न्यूरो फिजीशियन डॉ. अमित अग्रवाल एवं उनकी टीम के सहयोग लगाया गया। शिविर में 375 रोगियों को नि:शुल्क परामर्श एवं दवा वितरण की गई। शिविर का उद्घाटन नाकोड़ा मंदिर ट्रस्ट बिजयनगर के अध्यक्ष योगेंद्रराज सिंघवी, जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष सुरेंद्र नाहर, सचिव चैन सिंह चपलोत एवं ग्रुप के सदस्यों ने किया।
संस्था कार्यकारिणी ने जैन सोशल ग्रुप के सदस्यों का स्वागत किया। नानक जैन श्रावक समिति के कोषाध्यक्ष दिलीप मेहता ने शिविर का अवलोकन किया। योगेंद्रराज सिंघवी ने समिति द्वारा किए जा रहे मरीजों की सेवाओं की सराहना की। चिकित्सालय प्रबंध समिति के मंत्री घेवरचंद श्रीमाल ने मरीजों को कार्यक्रमों की जानकारी दी। उपाध्यक्ष मूलचन्द नाबेड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में मदनलाल लोढा, मदनलाल रांका, हंसराज पोखरना, दिलीप तलेसरा, नोरत भंडारी, विनोद नाहर, गौतम बुरड़, ज्ञानचंद तातेड़, अशोक कर्णावट, अरन्विद लोढ़ा, शांतिलाल चपलोत, राजू डांगी, प्रदीप चौधरी, विपिन मेहता, दिनेश मेहता, विकास चोरडिय़ा, अमित लोढा, दिलीप लोढा, जगदीश खारोल, केडी मिश्रा ने अपनी सेवाएं दी। आगामी शिविर कमला देवी, पुखराज, ज्ञानचन्द, अभिषेक डांगी बिजयनगर व महेंद्र कुमार, सुरेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, अंकुश कुमार, सौरभ कुमार नाहर बिजयनगर एवं ओम प्रकाश धीरजकुमार लोधा की तरफ से लगाया जाएगा।