
बिजयनगर। नाकोड़ा भैरव मंडल के तत्वावधान में बिजयनगर से नाकोड़ा पाश्र्वनाथ भैरव मंदिर तक पैदल यात्रा जाने वाला दल गत दिवस को नाकोड़ा भैरव देव के जयघोष के बीच रवाना हुआ। 28 सदस्यों का पैदल जत्थे का जैन मंदिर पर केसरिया दुपट्टा पहनाकर नाकोड़ा भैरवदेव के जयघोष के बीच स्वागत किया गया। इसके बाद बैंडबाजों के साथ यात्रियों का दल पीपली चौराहा होते हुए राजदरबार कॉलोनी स्थित श्री नाकोड़ा भैरव मंदिर परिसर पहुंचा, जहां पाश्र्वनाथ भगवान व भैरवदेव सहित अन्य देव प्रतिमाओं के दर्शन किए।
इसके बाद पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला, नाकोड़ा भैरव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष योगेन्द्रराज सिंघवी, मंत्री पवन बोरदिया, राजू डांगी, विमल धम्माणी, पदम चौधरी, संजय सांड, विकास चोरडिय़ा, मुकेश कोठारी, जीतू छाजेड़, आदि ने पैदल यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को जयघोष के साथ विदाई दी।