
बिजयनगर। स्थानीय राजकीय नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा केरल बाढ़ पीडि़तों की सहायतार्थ ‘नारायण स्कूल स्टूडेंट्स विथ केरल’ कैंपेन चलाकर कुल 28 हजार रुपए एकत्रित किए गए। कैंपेन प्रभारी पंकज कुमार भलावत (व्याख्याता वाणिज्य) ने बताया कि विद्यालय के एनसीसी स्काउट, एनएसएस एवं अन्य विद्यार्थियों ने 7500 रुपए एकत्रित किए।
इस पुनीत कार्य में विद्यालय स्टॉफ ने भी 8500 रुपए भेंट किए। विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने घर-घर जाकर 12 हजार रुपए एकत्र किए। कैंपेन प्रभारी ने यह राशि विद्यालय प्रधानाचार्य राजकुमार चतुर्वेदी और प्रथम सहायक नरेन्द्र कुमार सांखला को सौंपी। इस राशि को चेक के माध्यम से केरल के ‘मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष’ में जमा करवाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य चतुर्वेदी ने सभी विद्यार्थियों और विद्यालय स्टॉफ का सहयोग के लिए आभार ज्ञापित किया।