
जयपुर। राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव-2018 में पुलिस बेहतर से बेहतरीन कानून व्यवस्था के साथ सकारात्मक माहौल का निर्माण करे ताकि प्रत्येक मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सके। श्री भगत आज यहां जिला स्तरीय पुलिस मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि विभाग ने पुलिस और सुरक्षा विभाग की मदद से खास वल्नरबिलिटी मैपिंग प्लान और क्रिटिकल बूथ प्लान बनाया है। उन्होंने कहा कि इन सभी जानकारियों को समझते हुए मास्टर ट्रेनर्स जिला स्तर के होमगार्ड-कॉन्स्टेबल से लेकर उच्चाधिकारियों को बेहतर प्रशिक्षण दें ताकि आमजन में निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति और अधिक विश्वास बढ़ सके।
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम ने कहा कि चुनाव के दौरान प्रशासन द्वारा डेढ़ लाख से ज्यादा पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी, इनमें से 80 हजार से ज्यादा कार्मिक राजस्थान पुलिस के होंगे। ऐसे में प्रत्येक पुलिसकर्मी और अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण की अह्म भूमिका हो सकती है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय पुलिस मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रत्येक जिले के लिए 4 मास्टर ट्रेनर के हिसाब से राज्य में कुल 120 मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए गए हैं।
ये मास्टर ट्रेनर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक और निरीक्षक स्तर के अधिकारी हैं। इन्हें राजस्थान पुलिस अकादमी में 27 से 29 अगस्त तक पुलिस के अधिकारियों द्वारा भी प्रशिक्षित किया जा चुका है। ये ट्रेनर्स प्रशिक्षण के बाद जिलों में जाकर अन्य कार्मिकों को भी विभिन्न चरणों में प्रशिक्षण देंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) राजीव दासोत ने कहा कि इस प्रशिक्षण के बाद दिल्ली से विशेष प्रशिक्षक भी जोधपुर और जयपुर संभाग में आकर कार्मिकों को ट्रेनिंग देंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव का समय कम रह गया है ऐसे में यहां से प्रशिक्षित ट्रेनर अभी से योजनाबद्ध तरीके से काम करते हुए जिलों में जाकर अधिकाधिक अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षित करें ताकि प्रदेश में स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव की परंपरा को दोहराया जा सके।