
जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर शिक्षक दिवस समारोह की गरिमा को भी ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुये कहा कि राजनैतिक स्वार्थ पूर्ति के लिए शिक्षकों में भी भेदभाव बरता जा रहा है तथा इस आयोजन पर पहली बार 11.51 करोड़ रूपये सरकारी कोष से खर्च किये जा रहे हैं।
श्री गहलोत ने आज यहां एक बयाान जारी कर कहा कि पांच सितम्बर को राज्य सरकार द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में नव-चयनित शिक्षकों को ही आमंत्रित कर शिक्षकों के साथ भेदव भाव किया है। उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये गये आदेशों में समारोह में उपस्थित नहीं होने वाले शिक्षकों के वेतन में कटौती करने की पाबंदी लगाना शिक्षकों की गरिमा को ठेस पहुंचाने के समान है। उन्होंने कहा कि राज्य में यह पहली बार हो रहा है कि राजकीय समारोह में उपस्थित होने वाले नव-चयनित शिक्षकों को यात्रा भत्ता भी दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार शिक्षक समारोह में जन-आक्रोश को लेकर भी आशंकित है, इसीलिये सरकार ने अपने स्तर पर समारोह में भाग लेने वाले शिक्षकों को काले रंग के कपड़े नहीं पहनने तथा अपने साथ किसी भी काली वस्तु को लेकर नहीं आने के लिये विशेष तौर पर पाबन्द किया गया है।