
नई दिल्ली। उच्च शिक्षण संस्थानों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए उनके परिसरों में इनोवेशन क्लब खोले जायेंगे और नवाचार में इन संस्थानों की उपलब्धियों के आधार पर उनकी रैंकिंग की जायेगी। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज यहाँ एक कार्यक्रम में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् परिसर में एक नवाचार प्रकोष्ठ की शुरुआत की तथा ‘नवाचारी उपलब्धियों पर संस्थानों की अटल रैंकिंग’ (एआरआईआईए) लांच की। नवाचार प्रकोष्ठ का मुख्य कार्य उच्च शिक्षण संस्थानों में इनोवेशन क्लबों के नेटवर्क के जरिये छात्रों को नवाचार की गतिविधियों में शामिल करना है जिससे नये विचार तथा प्रक्रियाओं से उनका सामना हो सके और उन्हें प्रोत्साहन तथा प्रेरणा मिल सके।
श्री जावड़ेकर ने कहा कि देश में नवाचार की संस्कृति का विकास किया जाना चाहिये और इसके लिए उच्च शिक्षण संस्थानों को उनके परिसरों में इनोवेशन क्लब स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। 21वीं सदी नवाचार की है और इसके बिना कोई भी देश टिकाऊ विकास और समृद्धि का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि गरीबों को न्याय दिलाने और उनकी समृद्धि के लिए नवाचार जरूरी है। यदि हम नवाचार करें तो देश की युवा आबादी हमारे लिए वरदान बन सकती है। नवाचार पारिस्थितिकी के बारे में उन्होंने कहा कि नवाचार प्रकोष्ठ की निगरानी में इनोवेशन क्लब बनेंगे, यह हमें स्मार्ट इंडिया हैकाथन और स्टार्टअप छात्रों तक पहुँचायेगा।