प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बन्द, 95.40 फीसदी रहा मतदान

  • Devendra
  • 31/08/2018
  • Comments Off on प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बन्द, 95.40 फीसदी रहा मतदान

गुलाबपुरा।(खारीतट सन्देश)  श्री गांधी कन्या महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्रातः काल से ही छात्रा मतदाताओं में खासा उत्साह दिखा, वही महाविद्यालय परिसर में पुलिस उपाधीक्षक मांगीलाल राठौड़, थाना प्रभारी भूराराम सहित बड़ी संख्या में पुलिस दल ने मुख्य द्वार पर व पोलिंग स्थल पर मौजूद रहकर कड़ी सुरक्षा में मतदान सम्पन्न करवाया। महाविद्यालय में मतदान 95.40 प्रतिशत रहा जिसमें 239 मतदाताओं में से 228 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया।

एनएसयूआई व एबीवीपी के प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर होने पूरे कयास लगाये जा रहे हैं। चुनाव परिणाम 11 सितंबर को प्रात: 11 बजे से जारी किया जायेेगा। शांतिपूर्ण मतदान होने पर महाविद्यालय प्रशासन ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि एनएसयूआई के अध्यक्ष पद से पूजा शर्मा, उपाध्यक्ष सोनू जाट, महासचिव एकता शर्मा व संयुक्तसचिव पद पर अफसाना बानो वहीं एबीवीपी अध्यक्ष पद पर ममता कुमारी शर्मा, उपाध्यक्ष संगीता शर्मा, महासचिव सोनू गुर्जर व संयुक्सत सचिव पद पर पूजा रेगर चुनाव मुकाबले में खड़ी है।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar