
गुलाबपुरा। (खारीतट सन्देश) सजनाबाद क्षेत्र में करवाये गए विकास कार्यों से हर्षित होकर नगर पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान पालिका पार्षद रघुवीर वैष्णव, सांवर नाथ योगी, हाजी सलीम मोहम्मद, युवा मोर्चा अध्यक्ष जयसिंह राठौड़, आईटी सेल अध्यक्ष गौतम आंचलिया, विकास मेवाड़ा, हरीश शर्मा, कृष्ण सिंह राजावत, रितेश मेवाड़ा सहित अतिथिगण उपस्थित थे।
पालिकाध्यक्ष गुर्जर ने क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए सरकार व नगर पालिका द्वारा चलाई जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान पालिकाध्यक्ष गुर्जर ने जन सुनवाई की ओर क्षेत्र की समस्या को जल्द निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान सुलेमान सदर साहब, प्रभुलाल, शाकिर सदर बिजयनगर, छूटन भाई, शाहिद भाई, नाहन चाचा, अल्लादिया भाई, गुड्डू भाई, शेरू भाई, असलम भाई, खुल्फा भाई, हांडा भाई, कालू भाई, पप्पू भाई, जुम्मन चाचा, मुन्ना मारवाड़ी नाहर भाई उपस्थित थे।