
बिजयनगर। (खारीतट सन्देश) निकटवर्ती ग्राम सिंगावल में अन्नपूर्णा माताजी प्रांगण में राजस्थान ब्राह्मण महासभा खंड मसूदा के तत्वाधान में पीड़ित मानवता और जरुरतमंद व्यक्ति के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में हुए रक्तदान शिविर में 52 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर प्रभारी अभिताभ सनाढ्य ने बताया कि रक्त संग्रह भोपाल सिंह धारीवाल ब्लड बैंक भीलवाड़ा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शिविर का विधिवत शुभारंभ भगवान परशुराम जी की आरती के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रांतीय महामंत्री बृजेश उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि नरेश कौशिक, दिशा दृष्टि मासिक पत्रिका के राधेश्याम शर्मा रहे जबकि अध्यक्षता खंड अध्यक्ष धीरेन्द चाष्टा ने की। उपाध्याय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज की एकता पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया। अंत में सचिव सांवरलाल व्यास ने सभी आगंतुओं का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में केडी मिश्रा, अनिल कुमार शर्मा, गौरव मिश्रा, दीपक, संजय शर्मा, अशोक तिवाड़ी, विजयलक्ष्मी पाराशर, इंदुबाला सुखवाल, नारायणलाल जोशी, मुकेश, पवन, प्रकाश, रोहित, केदार पारीक, प्रेमलता खंडेलवाल, श्याम पारीक, अविनाश शर्मा, एसआर सिंह, नारायण शर्मा, शिवजी शर्मा, राधेश्याम उपाध्याय, चंद्रशेखर नागदा, दिनेश जोशी, कैलाश जोशी, दिलीप शर्मा, विष्णुदत्त शर्मा, घीसालाल चौपड़ा, जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के मुकेश पुरी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।