
लगातार पांच साल से इस छोटे से गांव की छात्राओं को मिल रहा है जिला चैम्पियन बनने का गौरव
बिजयनगर। निकटवर्ती हियालिया ग्राम की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं ने लगातार पांचवी बार 14 वर्ष आयु वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में जिला चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम बरकरार रखा है। डबरेला गांव में आयोजित 63वीं जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में हियालिया की टीम ने ऊंद्री स्कूल को हराकर जिला स्तरीय चैम्पियनशिप का खिताब जीता। खेल में सीमा जाट की कलाबाजियों ने दर्शकों को दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर कर दिया। सीमा जाट सहित इस विद्यालय की छात्रा प्रियंका जाट व प्रियंका चौधरी का राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में चयन हुआ है।
गौरतलब है कि इस विद्यालय में शारीरिक शिक्षक बाबूलाल जाट की मेहनत की बदौलत इस विद्यालय की छात्राएं लगातार चैम्पियनशिप का खिताब जीत रही है जबकि गांव में खेल सुविधाएं नगण्य है। हालात यह है कि इस विद्यालय की छात्राओं को गांव के ही एक भामाशाह की ओर से ट्रेक शूज प्रतिवर्ष उपलब्ध कराए जाते हैं। दूसरी ओर श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबपुरा के छात्र सुरेन्द्र गोदारा व सुमित गोदारा का चयन 19 वर्ष आयु वर्ग की कब्बड़ी प्रतियोगिता तथा विनय चांदवानी का चयन 19 वर्ष आयु वर्ग की वॉलीबाल प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चयन हुआ है।