
बिजयनगर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री सिद्ध गणपति मंदिर प्रबंध समिति एवं विप्र समाज के तत्वावधान में 12 सितम्बर को सांय 8 बजे विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा एवं 13 सितम्बर को मेला का आयोजन होगा। भजन संध्या में मेवाड़ के सुप्रसिद्ध भजन गायक जगदीश वैष्णव एण्ड पार्टी द्वारा संगीतमय भजन व अन्य रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे। उक्त जानकारी मंदिर प्रबंध समिति के कैलाश शर्मा ने दी।