
भिनाय । भारत विकास परिषद शाखा भिनाय एवं जिला अंधता निवारण समिति अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में डीडी नेत्र सेवा फाउंडेशन के द्वारा 9 सितम्बर को नि:शुल्क नेत्र जांच, मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना शिविर लगाया जाएगा। भाविप शाखा अध्यक्ष अमिताभ सनाढ्य एवं शिविर प्रभारी गौरव मिश्रा ने बताया कि पंचायत समिति सभागार में होने वाले शिविर में कोटा के डीडी नेत्र सेवा फाउंडेशन के द्वारा रोगियों को नि:शुल्क परामर्श देकर ऑपरेशन किए जाएंगे। शिविर को लेकर भिनाय क्षेत्र के 60 गांवों में व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए प्रचार रथ को रवाना किया गया।