ग्राम पंचायत की कार्य प्रणाली से ग्रामीणों में रोष व्याप्त

  • Devendra
  • 06/09/2018
  • Comments Off on ग्राम पंचायत की कार्य प्रणाली से ग्रामीणों में रोष व्याप्त

बांदनवाड़ा। (राजेश मेहरा) ग्राम पंचायत बांदनवाड़ा की कार्य प्रणाली से स्थानीय ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत की बैठक हर माह में दो बार तय दिनांक को होती है। परंतु विगत 20 अगस्त को हुई बैठक वार्ड पंचों व सरपंच की गैरमौजूदगी के कारण नहीं हो सकी। वहीं गुरुवार को भी साधारण सभा की बैठक होनी थी। जिसके लिए यहाँ के लोग सजरा प्रमाण पत्र एवं पट्टा स्वीकृति हेतु पंचायत भवन पहुँचे लेकिन वहाँ पर वार्ड पंच आपस में ही खींचतान कर रहे थे। साथ ही सरपंच की गैर मौजूदगी के कारण उन्होंने बैठक को स्थगित कर दिया। बैठक में अपना कार्य लेकर पहुँचे ग्रामीणों को बेरंग वापस लौटना पड़ा।

ग्रामीणों का कहना है कि वे विगत एक माह से ग्राम पंचायत कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं परंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत की आबादी में स्थित मुख्य चौराहे व रेल्वे स्टेशन पर स्थित भवनों व भूखंडों का पट्टा ग्राम पंचायत द्वारा जारी नहीं किया जा रहा है। जिसे लेकर भी ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है। वहीं सरपंच दलजीतसिंह चौधरी का कहना है कि वे किसी कारण वश भिनाय मीटिंग में चले गए थे, जिस कारण ग्राम पंचायत की बैठक नहीं हो सकी। अगली बैठक पर ग्रामीणों की समस्याओं का हल किया जाएगा।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar