
गुलाबपुरा। (खारीतट सन्देश) अखिल भारतीय रेगर समाज महासभा शाखा हुरड़ा-गुलाबपुरा को को आवंटित भूखण्ड का पट्टा मिलने पर रेगर समाज द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर का माला व साफा पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया। समाज द्वारा एक स्वर में पालिकाध्यक्ष गुर्जर को आगामी विधानसभा चुनाव में तन-मन से सहयोग की बात कही। इस दौरान रेगर समाज महासभा शाखा अध्यक्ष पूरणमल उचेनिया, पालिका पार्षद राजेन्द्र रेगर, सूरजकरण नुवाल, मूलचंद नुवाल, रघुनाथ बडारिया, बाबूलाल नुवाल, गोपाल सुकरीया, गजराज सुकरिया, जीतेन्द्र, कैलाश नुवाल, बद्रीलाल सुकरिया सहित समाज के कई प्रतिनिधि उपस्थित थे।