
भिनाय। (खारीतट सन्देश) भारत विकास परिषद शाखा भिनाय के तत्वाधान में जिला अंधता निवारण समिति अजमेर व डीडी नेत्र सेवा फाउंडेशन कोटा द्वारा स्थानीय पंचायत समिति सभागार में आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में 126 व्यक्तियों की नि:शुल्क जांच करके परामर्श व दवाई वितरण की गई जिनमें से 12 व्यक्तियों के नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती व स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण करके किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह राठौड़ (राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा तकनीकी सलाहकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली), अध्यक्षता धीरेंद्र चाष्टा (अध्यक्ष राजस्थान ब्राह्मण महासभा उपखंड मसूदा) ने की। मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने समारोह को सम्बोधति करते हुए भारत विकास परिषद के प्रकल्पों की जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का महत्व बताया। कार्यक्रम में समारोह के अध्यक्ष धीरेंद्र चाष्टा ने समस्त टीम को सेवा कार्य हेतु आयोजित सफल शिविर हेतु बधाई दी एवं डॉ. विकास वर्मा व भारत विकास परिषद सदस्य अतिथियों आदि का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर ओम प्रकाश सनाढ्य, केडी मिश्रा, अशोक शर्मा, केतन कच्छावा, अनिल जोशी, जीवनराम बैरवा, दिलीप पंवार, योगेश कावडिय़ा, प्रमोद तिवारी, मानसिंह राठौड़, शिव मेवाड़ा, बुधराज सुराणा, सूर्यकांत खींची, राधेश्याम जांगीड़, हनुमानसिंह, धर्मेंद्रसिंह राठौड़, अमरचंद खटीक, पन्नालाल चतर, महेश सोनी, अरविंद सेन, कमलेश आचार्य, रामसिंह शेखावत सहित समस्त सदस्य उपस्थित रहे। इसी के साथ शिविर प्रभारी गौरव मिश्रा ने आगामी दिनों में ऐसे शिविर का आयोजन करने का प्रण लिया।