
गुलाबपुरा। (खारीतट सन्देश) निकटवर्ती खेजड़ी ग्राम में रविवार को 13 सितम्बर को गुलाबपुरा में महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम को लेकर खेजड़ी पंचायत प्रभारी नगरपालिका पार्षद रघुवीर वैष्णव ने खेजड़ी ग्राम में चारभुजा नाथ के मंदिर में बैठक ली। पार्षद वैष्णव ने जानकारी देते हुए कार्यकत्र्ताओं एवं ग्रामवासियों को बताया कि गुलाबपुरा से मेवाड़ प्रारंभ होता है मेवाड़ के प्रारंभिक छोर में राजस्थान की सबसे ऊंची व सबसे बड़ी महाराणा प्रताप की अष्टधातु की प्रतिमा लगने जा रही है अत: पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर की ओर से आप सभी सहृदय से आमंत्रित हैं और निमंत्रण पत्र वह पीले चावल बांटकर आने का न्योता दिया।
इस अवसर पर खेजड़ी ग्राम में युवाओं ने धनराज गुर्जर जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। कार्यकत्र्ताओं व ग्रामवासियों ने आश्वासन दिया की खेजड़ी ग्राम पंचायत से अधिकतम संख्या में भगवा झंडियां लगाकर अधिक से अधिक दो पहिया व चौपहिया वाहनों से कार्यकर्ता गुलाबपुरा आएंगे साथ ही उन्होंने पालिका अध्यक्ष गुर्जर का आभार जताया कि उन्हें इस कार्यक्रम हेतु निमंत्रण पत्र भेजा। कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौराहों पर प्रतिमा अनावरण के बैनर लगाएं तथा खेजड़ी के बाजारों में पत्रक वितरित किए और अधिक से अधिक संख्या में गुलाबपुरा चलने हेतु आह्वान किया।
जनसम्पर्क प्रभारी महावीर वैष्णव, यात्रा प्रभारी जसराज माली, गौतम जैन व पप्पू प्रजापत को नियुक्त किया गया। बैठक में शिवराज वैष्णव, बलराम वैष्णव, अंकित जैन, लोकेश प्रजापत, जसराज माली, कैलाश प्रजापत, दीपक वैष्णव, बजरंग नायक,गणेश माली, भैरू माली, नंदराम माली, अनिल वैष्णव, लादूलाल माली, राजू माली, कन्हैयालाल माली, नारायण माली, हरिराम माली, भैरूसिंह, गोकुल माली, वेदराज, रामस्वरूप, हनुमानसिंह हाडा, पारस वैष्णव, अकबर चाचा, रामस्वरूप ढोली सहित कई ग्रामवासी मौजूद थे।