
बिजयनगर। जिला माहेश्वरी सभा की ओर से आयोजित 7 दिवसीय रामायण यात्रा कार्यक्रम के तहत जिले के माहेश्वरी बंधुओं के साथ स्थानीय समाज के 4 दम्पति भी श्रीलंका जाएंगे। जिला माहेश्वरी सभा के उपाध्यक्ष कृष्णगोपाल नवाल ने बताया कि रामायण यात्रा कार्यक्रम के तहत जिले के माहेश्वरी समाज के 32 दम्पति 15 सितम्बर को श्रीलंका के लिए रवाना होंगे। यात्रियों का जत्था अजमेर से चेन्नई तक की यात्रा रेल से करेगा। इसके बाद चेन्नई हवाई अड्डे से जत्था श्रीलंका के लिए रवाना होगा। इस जत्थे में बिजयनगर निवासी कृष्णगोपाल नवाल, मदनगोपाल बाल्दी, सूरतराम गन्दोडिय़ा, गोपाललाल जागेटिया सपत्नीक यात्रा पर जाएंगे।