
बिजयनगर। स्थानीय लायंस क्लब व लियो क्लब बिजयनगर के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय, शास्त्री कॉलोनी में 12 टेबल-कुर्सी सेट, पंखे व बच्चों को बैठने के लिए दरी प्रदान की गई। इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष राजेश तोषनीवाल, सचिव अमित उपाध्याय, कोषाध्यक्ष राजेंद्र धनोपिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार सोनी, सुधीर गोयल, राजकुमार लुणावत, राजकुमार बिंदल, गंगाधर काठेड, राजेंद्र पामेचा, सुशील जैन, लालचंद प्रजापत, अंकित अरोड़ा, विजय अरोड़ा, नरेंद्र सोनी सहित कई क्लब पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य महावीर शास्त्री को बच्चों के समक्ष उक्त समान भेंट किए।