
बिजयनगर । स्थानीय दिगम्बर जैन समाज का पर्युषण पर्व का शुभारम्भ 14 सितम्बर शुक्रवार को होगा। इस दौरान दिगम्बर जैन समाज के लोग 14 से 24 सितम्बर तक त्याग-तपस्या के साथ पर्व मनायेंगे। स्थानीय दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष सुभाष काशलीवाल ने बताया कि पर्युषण पर्व के दौरान 14 से 24 सितम्बर के बीच सथाना बाजार स्थित चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मन्दिर व बरल रोड़ स्थित शांतिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में सांगानेर के पंडित के सानिध्य में सुबह-शाम अभिषेक व विधान पूजा के साथ दैनिक सांयकालीन महाआरती के आयोजन किये जायेंगे। पर्युषण पर्व के बाद 26 सितम्बर को दिगम्बर जैन समाज के लोग क्षमापना पर्व मनायेंगे। इस दौरान वर्ष पर्यन्त हुई गलतियों के लिए लोगों से क्षमायाचना कर अपने मन के मेल धोयेंगे।