
गुलाबपुरा। 63वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता कोशीथल रायपुर में तथा वॉलीबॉल प्रतियोगिता आसींद में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में श्री गांधी उमावि गुलाबपुरा विजेता रही और वॉलीबॉल में तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि चयनित छात्र सुरेंद्र गोदारा व सुमित गोदारा कोशीथल रायपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षण के बाद दूदू जयपुर में भीलवाड़ा टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। वॉलीबॉल प्रतियोगिता राज्य स्तरीय राउमावि शाहपुरा में आयोजित होगी। प्रशिक्षण ले रहे विनय चांदवानी भीलवाड़ा टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम कोच मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि भंवरलाल सामरिया के मार्गदर्शन में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।