
नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को आश्वस्त किया है कि जालंधर-अजमेर शरीफ एक्सप्रेस-वे का निर्माण राष्ट्रीय एक्सप्रेस-वे परियोजना के पहले चरण में किया जाएगा। श्री बादल के साथ केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर ने भी श्री गडकरी से मुलाकात की और कहा कि इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से पंजाब में कारोबार बढ़ेगा तथा पंजाब से मुंबई की तरफ आसानी से सामान को भेजा जा सकेगा। इससे पंजाब के कारोबारियों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी और वे आसानी से अपना माल मुंबई तथा अन्य स्थानों पर भेज सकेंगे।
उन्होंने कहा कि जालंधर-अजमेर शरीफ एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूरा होने के बाद यह आगे जाकर मुंबई को जोड़ने वाले मुंबई एक्सप्रेस-वे से जुड़ जाएगा। इन दोनों एक्सप्रेस-वे के जुड़ने से मुंबई जाने वाले ट्रक दो दिन पहले अपने गंतव्य तक पहुँच सकेंगे। सड़क परिवहन मंत्री ने अकाली नेताओं को आश्वस्त किया कि जालंधर-अजमेर शरीफ एक्सप्रेस-वे परियोजना को मंत्रालय की एक्सप्रेस-वे निर्माण परियोजना के पहले चरण में रखा जाएगा जिससे पंजाब के कारोबारियों को फायदा होगा।