
बिजयनगर। कस्बे की शीतला माता गली निवासी स्व. श्री सुगनचन्दजी बड़ोला की धर्मपत्नी श्रीमती इन्द्रादेवी (95 वर्ष) का मंगलवार रात्रि को देहावसान हो गया। श्रीमती इन्द्रादेवी सरल स्वभाव की मृदुभाषी एवं मोहल्ले की सबसे बुजुर्ग महिला थी। उनके निधन के समाचार मिलते ही कस्बे में शोक की लहर छा गई। वे अपने पीछे 5 पुत्र घेवरचन्द, नेमीचन्द, लक्ष्मीचन्द, महावीरप्रसाद, सम्पतराज तथा पौत्र-पौत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गई है।
गौरतलब है कि श्रीमती बड़ोला मोहल्ले की इकलोती ऐसी बुजुर्ग महिला थीं जो अपने पीछे की 5 पीढिय़ां एक साथ देख कर गई है। बुधवार को उनके अन्तिम संस्कार में बड़ी संख्या में जैन समाज के लोगों सहित कस्बे के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। इनके उठावने की रस्म गुरुवार दोहपर 2 बजे महावीर भवन में है। श्रीमती बड़ोला जैन सोश्यल ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र बड़ोला एवं पूर्व पार्षद संजय बड़ोला की दादीजी है।