
बिजयनगर। सब्जी मंडी चौराहा स्थित रामभक्त हनुमान मंदिर में 21 सितम्बर को मंदिर स्थल पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसी दिन शाम को कवि सम्मेलन होगा। 22 को बालाजी का मेला भरेगा। मंदिर के महंत सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि मेले की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को किशनगढ़ के पंडित देवीलाल शास्त्री (नेपाली) के आचार्यत्व में सुबह 7 बजे मंदिर स्थल पर यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
इसमें सुबह 9 बजे बालाजी की प्रतिमा का अभिषेक, 10 बजे महाआरती, 10:30 बजे स्वागत समारोह, 11 बजे प्रसाद वितरण किया जाएगा। इसके बाद शाम 4 बजे सुन्दरकाण्ड पाठ होगा। शाम 07:15 बजे ज्योति जुलूस का आयोजन होगा। इसके बाद रात्रि 9 बजे अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इसमें समाजसेवी विनयराज सिंघवी मुख्य अतिथि व डॉ. अनिल गोयल विशिष्ठ अतिथि, पालिका अध्यक्ष सचिन सांखला अध्यक्ष के तौर पर शिरकत करेंगे।
महंत ने बताया कि मंदिर का जीर्णोद्धार सिंघवी बंधु विनयराज व योगेन्द्रराज सिंघवी की ओर से उनके पिता स्व. उत्तमराज सिंघवी की पुण्य स्मृति में कराया गया है। 22 सितम्बर को मेले के दिन राजनगर स्थित हनुमान व्यायाम शाला के पहलवानों की ओर से कस्बे में अखाड़ा निकाला जाएगा। व्यायाम शाला के अध्यक्ष गोपाल साहू ने बताया कि अखाड़े के दौरान व्यायामशाला के युवा करतबों का प्रदर्शन करेंगे।
कवि सम्मेलन 21 को, ये करेंगे शिरकत कुंवर जावेद (कोटा), विष्णु विश्वास (बांरा), नरेन्द्र अटल (महेश्वर-म.प्र.), देवेन्द्र प्रतापसिंह (इटावा), विजय विद्रोही (प्रतापगढ़), कमल मनोहर (जयपुर), मुन्ना बेटरी (मंदसौर), सोहनदान चारण (नागौर) व कवि सम्मेलन के सूत्रधार अय्यूब आजाद (बिजयनगर) शिरकत करेंगे।