
बिजयनगर। तिरुपति मार्केट स्थित बिन्दिया आभूषण वर्क के सौजन्य से तीन दिवसीय श्री विश्वकर्मा पूजा महोत्सव विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ धूमधाम से मनाया गया। अन्तिम दिन शाम को मूर्ति विसर्जन धूमधाम से जुलूस के साथ किया गया। इस में कस्बे में रहने वाले बंगाली परिवार के लोगों व स्थानीय श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ भाग लिया। जुलूस में शामिल लोग भजनों में झूमते हुए चल रहे थे।
महोत्सव के तहत सोमवार सुबह सवा नौ बजे तिरुपति मार्केट में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति प्रतिस्थापित की गई। इसके बाद सवा दस बजे हवन पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। दोपहर सवा बारह बजे प्रसाद वितरण किया गया। इसी प्रकार मंगलवार सुबह सवा नौ बजे भगवान विश्वकर्मा की आरती की गई तथा रात्रि 8 बजे महाआरती का आयोजन किया गया।
तीसरे दिन बुधवार को सुबह सवा ग्यारह बजे आरती की गई। तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष सचिन सांखला व भाजपा मण्डल अध्यक्ष आशीष सांड ने भी भगवान विश्वकर्मा की महाआरती कार्यक्रम में शिरकत कर धर्मलाभ कमाया। जुलूस में रवि हल्दर, गोपाल धाड़ा, डॉ. ए.के. विश्वास, गौतम पोरेल, अभिजीत विश्वास, उत्तम, विश्वजीत, गोपाल पोरे आदि मौजूद थे।