
मसूदा विधानसभा क्षेत्र की 60 ग्राम पंचायतों की टीमें लेंगी हिस्सा
बिजयनगर। राजगढ़ भैरव धाम के मुख्य उपासक चम्पालाल जी महाराज के गुरुभक्त परिवार की ओर से कस्बे में पहली बार मसूदा विधानसभा क्षेत्र स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन 25 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक प्राज्ञ इंटरनेशनल खेल मैदान पर किया जाएगा। इसमें विजेता टीम को 1 लाख रुपए, उपविजेता टीम को 51 हजार रुपए तथा प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 31 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता में विधानसभा क्षेत्र की 60 ग्राम पंचायतों के खिलाड़ी भाग लेंगे। गुरुभक्त परिवार के कार्यकर्ता जोर-शोर से प्रतियोगिता की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
गुरुभक्त परिवार के संरक्षक एवं पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला ने बताया कि 18 सितम्बर मंगलवार तक कुल 60 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीकरण करवाया है। एक ग्राम पंचायत क्षेत्र से एक ही टीम भाग ले सकेंगी। दो टीमों की दावेदारी होने पर उनमें से विजेता टीम ही प्रतियोगिता में भाग लेने की पात्र होगी। प्रतियोगिता का प्रथम आमंत्रण स्थानीय रेफरी जयसिंह अरोड़ा को गुरुभक्त परिवार के अध्यक्ष वेदप्रकाश सोनी, संयोजक राकेश बाल्दी, प्रवक्ता अभय तातेड़, सचिव निलेश मेहता की मौजूदगी में दिया गया। उक्त सभी पदाधिकारियों ने राजगढ़ जाकर गुरुदेव चम्पालाल जी महाराज से भेंट कर उन्हें भी प्रतियोगिता का आमंत्रण पत्र सौंपा।