
गुलाबपुरा किसान सम्मेलन में बोले खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल कस्बे में मंगलवार शाम किसान महासम्मेलन हुआ। इसमें खींवसर (नागौर) विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजनीति में भगतसिंह मेरे प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए दिल से राजनीति करता हूँ। दोनों दलों की सरकार बनने के बाद किसी ने भी एक दूसरे के घपलों की जांच नहीं करवाई। उन्होंने किसानों से जयपुर में अगले सप्ताह में होने वाली रैली में आने का आह्वान किया। साथ ही गत दिनों गुलाबपुरा में टी-शर्ट पर छपे भगतसिंह व वीर तेजाजी के अपना की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसी हरकत करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इससे पूर्व खारी नदी से युवाओं ने कस्बे तक वाहन रैली निकाली व आतिशबाजी की। तय समय से पांच घंटे विलम्ब से आने पर बेनीवाल ने क्षमा मांगी।
बिजयनगर। राष्ट्रीय जाट तेजवीर सेना की ओर से मंगलवार को वीर तेजा के बलिदान दिवस पर विशाल दुपहिया वाहन रैली निकाली गई। खींवसर विधायक बेनीवाल के बिजयनगर आगमन पर उत्साही कार्यकर्ताओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। सेना के जिलाध्यक्ष सांवरलाल चौधरी सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने विधायक बेनीवाल का माला पहनाकर स्वागत किया व 27 मील चौराहे से रैली के रूप में विधायक बेनीवाल बिजयनगर के मुख्य मार्गों से होते हुए गुलाबपुरा पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ता वीर तेजा व विधायक बेनीवाल के नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली में सेना के प्रदेश अध्यक्ष दिलसुखराय चौधरी, उपाध्यक्ष कैलाश रणवां, महामंत्री हरिराम चौधरी, विवेक माचरा, विजयपाल, गिरधर चौधरी, रामनारायण रणवा, महेन्द्र नागा, प्रीतम धायल, वेदराज खुटिया, जयपाल चौधरी, कैलाश डूडी, अशोक कुडी इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।