
गणपति दर्शन के लिए मुम्बई पहुंचे भक्तजन
मुम्बई। गोरेगांव स्थित श्री नाकोड़ा भैरव मंदिर ट्रस्ट बिजयनगर के अध्यक्ष योगेन्द्रराज सिंघवी के निवास पर स्थापित श्री गणपति के दर्शन करने बिजयनगर से भी गणपति के भक्त पहुंचे। बिजयनगर से सीताराम पाराशर, संजय काशलीवाल, सुनिल सिसोदिया, संजय सांड, अमित गोखरू, मुकेश रामनानी, सुभाष लोढ़ा, कैलाश पाराशर, अनिल नाबेड़ा, जितेन्द्र छाजेड़, सुदीप, सुजीत सांखला, सतपाल राठौड़, नवीन ढाबरिया आदि पहुंचे। योगेन्द्रराज विनयराज सिंघवी ने अतिथियों का स्वागत किया।
इन दिनों गली मोहल्लों में गणपति महोत्सव की धूम है। मजदूर संघ गली स्थित गणेश मित्र मंडल के तत्वावधान में आयोजित गणपति महोत्सव में प्रतिदिन ‘घर में पधारो गजानन्द जी, म्हारे घर में पधारो…’ की स्वर लहरियों के बीच विविध आयोजन जारी है। आयोजन समिति के राजेन्द्र सेन ने बताया कि प्रतियोगिता के तहत 3 से 10 वर्ष आयु वर्ग में बालक भव्य शर्मा प्रथम व दक्ष शर्मा द्वितीय रहे जबकि बालिका वर्ग में दिव्यांशी पाराशर प्रथम व अदिति शर्मा द्वितीय रही।
इसी प्रकार 11 से 15 वर्ष आयु वर्ग में बालक दीपक वैष्णव प्रथम व देवांशु पारीक द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में प्रियंका शर्मा प्रथम व श्रेया ओसवाल द्वितीय रहे। जबकि पुरुष वर्ग में नारायण शर्मा प्रथम व ओमप्रकाश शर्मा द्वितीय एवं महिला वर्ग में प्रमिला शर्मा प्रथम व चन्दा शर्मा द्वितीय स्थान पर रही। आयोजन में माहेश्वरी पंचायत मण्डल अध्यक्ष प्रमोद जागेटिया, व्यवसायी सुभाषचन्द भंसाली, विश्वनाथ पाराशर, अनिल वर्मा, अजय पोखरना, हितेश शर्मा, शंकरलाल पारीक, मनोज टेलर, टोनू भंसाली, विजय सोनी, कैलाश शर्मा सहित अन्य सदस्य सेवाएं दे रहे हैं।