
बिजयनगर। महर्षि दधीचि की जयंती पर बिजयनगर बरल के समस्त दाधीच बंधुओं ने अपने आराध्य श्री महर्षि दधीचि के परोपकार्थम इदम् शरीरम् की भावना का अनुसरण करते हुए राजकीय चिकित्सालय बिजयनगर तथा वृद्धाश्रम बरल में फल वितरण कर सेवा का संकल्प लिया। इसके बाद स्थानीय विप्र समाज भवन में हवन तथा महाआरती की गई। विद्यालय के बच्चों को प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर दाधीच सेवा समिति के अध्यक्ष नौरतमल त्रिपाठी, सुरेंद्र त्रिपाठी, मुकेश जोशी, महावीर शास्त्री, दुर्गाप्रसाद तिवाडी, दाधीच नवयुवक मंडल के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, लोकेश दाधीच, पंकज दाधीच, मोहित आचार्य, दिलीप जोशी, कमलेश दाधीच, धर्मेश तिवाड़ी, तरुण दाधीच सहित सभी समाज बंधु उपस्थित रहे।
गुलाबपुरा। दाधीच सेवा समिति ने धूमधाम से महर्षि दधीचि जयंती मनाई। इस दौरान कई कार्यक्रम हुए। अंत मे दधिची ऋषि व दधिमती माता की पूजा अर्चना के बाद समाज के सम्मानित बुज़ुर्गों का सम्मान किया गया। समाज के उत्थान के लिए कार्यकारणी द्वारा विचार-विमर्श किया गया। प्रतियोगी विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर रामगोपाल शर्मा, कैलाश जोशी, राजेन्द्र जोशी, श्यामलाल जोशी, गोपाल लाल, रामपाल, भूपेंद्र त्रिवेदी, बसंत कुमार, रामेश्वर लाल, ओमप्रकाश, देवीलाल जोशी सहित समाजजन मौजूद रहे।