
बिजयनगर । सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद अवैध बजरी खनन को लेकर शिवसेना बिजयनगर ने तहसीलदार व थानाप्रभारी को ज्ञापन सौंपा और अवैध खनन रूकवाने की मांग की। शिवसेना के अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा ने ज्ञापन में बताया कि अवैध बजरी खनन से खारी नदी के अंदर 10 से 12 फुट के गड्ढे हो गए हैं जिससे गम्भीर हादसे होने की आशंका है। इस अवसर पर महासचिव देवेंद्र सिंह चौहान, जगदीश रेगर, शशि बन्ना, राहुल तिवारी, हंसराज कीर, बजरंग जांगिड़, समीर गहलोत, सुशील पांचाल, मोनू, विकास आदि मौजूद थे।