
बिजयनगर। जेएसजी व जेएसजी यूथ ग्रुप ने स्थानीय होटल एन चन्द्रा पैलेस में श्वेताम्बर संघ गुलाबपुरा के अध्यक्ष भीमसिंह संचेती, पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला, ज्ञानसिंह सांखला, ज्ञानचन्द सिंघवी, मिलापचन्द चपलोत, भंवरसिंह मेहता, राजेन्द्र चोरडिय़ा, इन्दरचन्द चपलोत, प्रदीप रांका व घेवरचन्द श्रीश्रीमाल के आतिथ्य में क्षमायाचना पर्व मनाया गया। समारोह में 19 तपस्वियों का बहुमान किया गया। इस अवसर पर प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त करने एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को ज्ञानसिंह सांखला व ज्ञानचन्द सिंघवी ने सम्बोधित करते हुए क्षमायाचना की और समारोह में सभी के उपस्थित होने पर आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर ग्रुप के सुरेन्द्र नाहर, नरेन्द्र बडौला, पुखराज डांगी, तेजमल बुरड़, दिलीप तलेसरा, विक्रम चोरडिय़ा, सुभाष लोढ़ा, दिनेश ढाबरिया, अजय सांड, प्रीतम बडौला, गौतम भंसाली, सुरेन्द्र सिंघवी सहित सभी सदस्य मौजूद रहे। तपस्वियों में महेन्द्र बोरदिया, रेखा जैन, लाडकंवर कोठारी, सुनिल सिसोदिया, सुरेश नाहर, साधना सांड, शोभित बाबेल, मैना देवी कोठारी, मनीषा सांखला, अभिसिखा सांड, भंवरी देवी तातेड़, श्वेता बाबेल, निधि सांड, विजय सांड आदि का सम्मान किया गया।