
बिजयनगर। अजमेर के डीएवी कॉलेज के खेल मैदान पर गत 6 से 9 सितम्बर तक आयोजित जिला स्तरीय बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में स्थानीय सेन्टपॉल स्कूल के छात्र का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ है। विद्यालय प्राचार्य फादर कैशियस लिंगौरी ने बताया कि बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता के 14 वर्ष आयु वर्ग में विद्यालय के कक्षा 8 के छात्र विश्वजीतसिंह कुशवाह का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ है। सवाईमाधोपुर में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे। विश्वजीतसिंह कस्बे के उद्यमी महेन्द्रसिंह कुशवाह के सुपुत्र है।