
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत 21 सितम्बर से राजस्थान के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह जोधपुर और जयपुर प्रांत में दस दिन तक रहेंगे और विभिन्न बैठकों और कार्यक्रमों में शामिल होंगे। संघ के उत्तर- पश्चिम क्षेत्र (राजस्थान) क्षेत्र के प्रचार प्रमुख महेन्द्र सिंहल ने बताया कि सरसंघचालक डॉ. भागवत का यह नियमित प्रवास है। जो प्रत्येक क्षेत्र में वर्ष में एक बार होता है।
उन्होंने बताया कि डॉ. भागवत अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 सितम्बर को जोधपुर पहुंचेंगे। 22-23 सितम्बर को जोधपुर प्रांत के नागौर जिले में मंडल कार्यवाह वर्ग में शामिल होंगे। इसके बाद नागौर में 24-25 सितम्बर राजस्थान क्षेत्र के वानप्रस्थी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। 26 सितम्बर को नागौर में ही जयपुर, जोधपुर एवं चित्तौड़ प्रांत एवं राजस्थान क्षेत्र की कार्यकारिणी की बैठक लेंगे।
उन्होंने बताया कि 27 सितम्बर को डॉ. भागवत सलेमाबाद श्रीजी महाराज से संपर्क करते हुए जयपुर पहुंचेंगे। जयपुर में 28 सितम्बर को सम्पर्क विभाग की योजना से अपने व्यक्तिगत दायित्वों से मुक्त हुए सज्जन शक्ति से संपर्क करेंगे। 29 सितम्बर को जयपुर में ही राजस्थान क्षेत्र की मातृशक्ति संगम में शामिल होंगे। इसके बाद 30 सितम्बर को सेवा प्रकल्प सक्षम के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे। इसी दिन शाम को ही जयपुर से प्रस्थान करेंगे।