
बिजयनगर। गुरू भक्त परिवार के तत्वावधान में मसूदा विधानसभा क्षेत्र स्तरीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता 2018 हेतु 18 सितम्बर तक पंजीकृत टीमों के चयन हेतु शुक्रवार 21 सितम्बर को खेल मैदान पर गुरूभक्त परिवार के पदाधकारियों एवं सदस्यों एवं खेल आयोजन सम्पन्न करवाने वाली समिति सदस्यों के समक्ष लॉटरी निकाली गई। इस अवसर पर गुरूभक्त परिवार मंडल के संरक्षक एवं पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला, मंडल के अध्यक्ष वेदप्रकाश सोनी, अभय तातेड़, जयसिंह अरोड़ा, सुभाष वर्मा, उमाराम जाट, कन्हैयालाल, दशरथ पुरी, लक्की आगीवाल, संयोजक राकेश बाल्दी, राजू सोनी सहित कई सदस्य मौजूद रहे।