
बिजयनगर। स्थानीय निवासी अमरचन्द बम्ब की पुत्री ऋषिका के असामायिक निधन के बाद परिजनों की सहमति से मृतका का नेत्रदान कराकर परिवार ने पुनित कार्य किया। जामोला बिजयनगर निवासी अमरचन्द बम्ब की पुत्री ऋषिका का गुरूवार को असामायिक निधन हो गया था। अजमेर से नेत्र विशेषज्ञ टीम ने मृतका के नेत्र उत्सर्जित किए। इस मौके पर परिवार के सदस्य धर्मीचन्द बम्ब, हीराचन्द लुणावत, शक्तिसिंह कोठारी, प्रदीप बम्ब आदि ने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर के चिकित्सक डॉ. भारत शर्मा को ऋषिका के नेत्र प्रदान किए।