
भिनाय। राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन व राधाकृष्णन शिक्षिका सेना का संयुक्त विशाल अधिवेशन सूचना केन्द्र के पांडाल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी रहे, अध्यक्षता संगठन के मुख्य संरक्षक मेघ सिंह चौहान ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में संघ के संरक्षक एलेस्टर जॉर्ज व ओमप्रकाश सनाढ्य रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता बताते हुए राजस्थान को देश में दूसरे नंबर पर आने पर शिक्षकों की मेहनत को इसका श्रेय देते हुए शिक्षक समुदाय की प्रशंसा की उन्होंने वर्तमान समय में राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था पर खुलकर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि वर्तमान में राजस्थान सरकार शिक्षा विभाग पर विशेष ध्यान दे रही है ऐसे में शिक्षकों को भी राजस्थान को दूसरे से पहले नंबर पर लाने के लिए और प्रयास करना होगा।
सम्मेलन में प्रदेश संरक्षक मेघ सिंह चौहान संगठन के क्रियाकलापों पर प्रकाश डालते हुए संगठन को तेजी से आगे बढ़ता हुआ संगठन बताया संगठन में आठ शाखाओं के अध्यक्षों के साथ उपशाखा भिनाय के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया संस्कृत प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अमिताभ सनाढ्य के नेतृत्व में भिनाय से लोकेश वर्मा, बिजयनगर से विजयसिंह रासलोत, मसूदा से महेंद्र सिंह कानावत के नेतृत्व में सेंकडो शिक्षकों ने भाग लिया।
सम्मेलन में उपशाखा अध्यक्षों ने अपने उपशाखा के प्रतिवेदन प्रस्तुत कर अपने विचार रखें। सम्मेलन में मुख्य मुद्दा नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करना रहा सभी ने नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना स्कीम लागू करने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई इस हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदया के नाम शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दिया गया। सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष विजय सोनी ने संगठन के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए विशाल संख्या में आए शिक्षक साथियों का आभार प्रदर्शित किया।
सम्मेलन के सफल बनाने के लिए पिछले दिनों से संगठन के कार्यकर्ता पूरी सूचना शिक्षिका सेना की ओर से प्रदेश संयोजिका सुनीता भाटी ने उपस्थित शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया। जितेंद्र जोशी के नेतृत्व में नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए इस हेतु हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। अमिताभ सनाढ्य ने संस्कृत शिक्षा के विषय पर विस्तृत बात करते हुए उनकी समस्याओं पर प्रकाश डाला और समस्या निस्तारण की मांग करी। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान हुआ।