
जयपुर। (वार्ता) राजस्थान में जयपुर तथा अन्य कई रेलवे स्टेशनों एवं बस अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर, उदयपुर, जोधपुर एवं बीकानेर रेलवे स्टेशन तथा बस अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र रेलवे के एक अधिकारी को दो दिन पहले डाक के जरिए मिला था। इसके बाद जयपुर रेलवे स्टेशन सहित संबंधित जगहों पर पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई हैं। धमकी के मद्देनजर सतर्कता बरती जा रही हैं और रेलवे स्टेशनों पर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही हैं। मामले में जांच की जा रही हैं।