
सेवा कार्य के साथ मनाई गांधी और शास्त्री की जयंती
बिजयनगर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मंगलवार को सेवा कार्यों के साथ मनाई गई। पालिका परिसर स्थित गांधी उद्यान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा बताए गए सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने का प्रण लिया। इसके बाद राजकीय चिकित्सालय में फल वितरण किया गया। इस अवसर पर सुनिल कुमार सोनी, मूलसिंह राठौड़, विजयलक्ष्मी पाराशर, प्रदीप कांकरिया, रमेश वर्मा, जगदीश कुमावत, मोहम्मद युनूस, अनीस अंसारी, नवीन सोनी, बुद्धराज धानका, भवानी राठौड़, सुरेन्द्रसिंह कावडिय़ा, ओमप्रकाश माली, मोहम्मद सद्दीक, ओमप्रकाश बैरवा, अब्बास अली, बुद्धिप्रकाश सोनी आदि मौजूद रहे।
इसी प्रकार स्थानीय श्री प्राज्ञ महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में देश को आजाद कराने वाले देशभक्तों के महत्वूपर्ण योगदानों को याद किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुजीत जैन ने विद्यार्थियों को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उप प्राचार्य डॉ. प्रकाश कुमार मल्ल, एसआर सिंह, यतीशचन्द्र, पंकज निगम, सुरेन्द्र देतवाल ने भी विचार व्यक्त किए।
वहीं संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन नई दिल्ली के तत्वावधान में शाखा गुलाबपुरा द्वारा स्थानीय ब्रांच के मुखी महात्मा ओंकार सिंह, अजमेर जोन के क्षेत्रीय संचालक जयप्रकाश सिंह तोमर, निकान्त कुमार एवं स्टेशन मास्टर बिजयनगर के सान्निध्य में बिजयनगर रेलवे स्टेशन एवं नजदीकी पार्क में सफाई अभियान चलाया गया। इसके बाद वहां पर लगभग 100 पौधे लगाए गए और उस गंदी जगह को पार्क के रूप में तब्दील किया गया।
सम्बोध पब्लिक स्कूल गुलाबपुरा में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता बच्चों ने अपनी तूलिका से धरती को बचाने, भारत माता को स्वच्छ बनाने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया। प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप मे प्रथम राधे माधव बैरागी, द्वितीय सुरेंद्र माली, तृतीय सुभान भाटी रहे। सीनियर ग्रुप में प्रथम निशा नीलगर, द्वितीय राजनंदिनी वैष्णव, तृतीय अपेक्षा जांगिड़ रही। प्रतियोगिता इंचार्ज कविता मोरवाल थी।