
बिजयनगर। लायंस क्लब बिजयनगर ‘रॉयल’ द्वारा उद्यमिता विकास हेतु की गई एग्जिबीशन एक अनुकरणीय पहल है। क्लब सेवा के प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी क्लब है। यह बात लायंस क्लब बिजयनगर ‘रॉयल’ द्वारा आयोजित संगीनी एग्जिबीशन के उद्घाटन उद्घाटन अवसर पर प्रांतपाल डी.एस. चौधरी ने कही। इस दौरान अतिथि के रूप में सम्भागीय अध्यक्ष अश्विनी रावत, क्षेत्रीय अध्यक्ष नवीन सोनी, नगर पालिका अध्यक्ष सचिन सांखला, नगर पालिका उपाध्यक्ष सहदेवसिंह कुशवाह, समाजसेवी तेजमल लोढ़ा, शोभागसिंह नाबेड़ा, सज्जन बिरावत, आशीष सांड आदि मौजूद थे।
वहीं संगीनी एग्जिबीशन में सेवार्थ कार्यों के लिए चैरिटी कूपन जारी किए गए जिसका लकी ड्रा अतिथियों ने शाम में निकाला। वहीं आमजन के द्वारा बिजयनगर में इस प्रकार की प्रथम प्रदर्शनी के प्रति अतिउत्साह नजर आया। कार्यक्रम के बाद प्रांतपाल नेमिल रोड पर पौधारोपण किया। क्लब अध्यक्ष देवेन्द्र रांका ने अतिथियों का स्वागत किया। सचिव अतुल जैन ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन अमित लोढ़ा ने किया।
कार्यक्रम में बाल कलाकार अनिकेत सांड ने भजनों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। प्रथम दिन लकी ड्रा में सोने की चेन आदित्य पारीक को, दूसरे दिन के सोने की चेन कमलेश अजमेरा को मिली। समापन समारोह में राजस्पिन के व्यवसाय प्रमुख राजीव जैन, राजेन्द्र चोरडिय़ा, संजय खाब्या रहे। प्रदर्शनी संयोजिका शिल्पी रांका, मोनिका चौधरी, शशि बुरड़, प्रतिभा जैन ने सभी का आभार ज्ञापित किया।
नए सदस्यों को दिलाई शपथ
प्रांतपाल चौधरी ने क्लब के पांच नए सदस्यों को शपथ दिलार्ई। इस दौरान क्लब अध्यक्ष देवेन्द्र रांका, सचिव अतुल जैन, कोषाध्यक्ष गौतम बुरड़, दिलीप मेहता, रूपचन्द नाबेड़ा, ज्ञानचन्द कोठारी, मूलचन्द नाबेड़ा, शांतिकुमार चपलोत, अमित लोढ़ा, अनिल भंडारी, कैलाश डूंगरवाल, अशोक कर्नावट, धन्नालाल बोहरा, सुरेन्द्र सिंघवी, विपिन मेहता, अरविन्द लोढ़ा, महावीर पामेचा, अमित अब्बाणी, हेमन्त जैन, महेन्द्र चोरडिय़ा, नरेन्द्र तातेड़, राजेन्द्र पामेचा सहित कई मौजूद रहे।