
बिजयनगर। लायंस क्लब एवं लियो क्लब बिजयनगर के संयुक्त तत्वावधान में स्व. अजय अरोड़ की पुण्य स्मृति में स्थानीय पीपली चौराीे स्थित होटल गंगा में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जवाहर लाल नेहरू ब्लड बैंक के डॉ. अमित लोधा एवं गंगासिंह एवं भूपालसिंह धारीवाल ब्लड बैंक भीलवाड़ा के राजेन्द्र शर्मा एवं महावीर जैन के नेतृत्व में 138 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
इस अवसर पर लॉयन राजेश तोषनीवाल, डॉ. अमित उपाध्याय, विजय अरोड़ा, धीरज मालवीया, राजकुमार लुणावत, नरेन्द्र सोनी, गंगाधर काठेड़, सुधीर गोयल, राजकुमार बिन्दल, नवीन सोनी, सुनिल कोठारी, सत्यजीत जेटली, डॉ. एस.एस. अग्रवाल, सुशील जैन, अरूण सोनी, गौरव मिश्रा, चेतन अरोड़ा, प्रवीण अरोड़ा, लालचन्द प्रजापत, अभिषेक सोनी, अभिषेक टेलर, दिलीपसिंह, कपिल पंचोली, पंकज धनोपिया आदि उपस्थित रहे। शिविर में हेमन्त-आभा अग्रवाल, विजय-स्वाति अरोड़ा व कन्हैयालाल-सुनिता जांगिड़ ने जोड़े से रक्तदान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। उक्त जानकारी शिविर प्रभारी लॉयन राजेन्द्र पामेचा ने दी।