
बिजयनगर । लोढ़ा भाईपा संस्थान नवयुवक मंडल बिजयनगर के अध्यक्ष राजेश लोढ़ा ने लोढ़ा भाईपा संस्था बिजयनगर के अध्यक्ष मोतीलाल लोढ़ा की अनुशंसा पर अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए संरक्षक पद पर भागचन्द लोढ़ा, सलाहकार पद पर राजेन्द्र लोढ़ा, मंत्री पद हेतु अंकित लोढ़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मनीष लोढ़ा, महावीर लोढ़ा, ताराचन्द लोढ़ा, उपाध्यक्ष पद पर प्रिंस लोढ़ा, निर्मल लोढ़ा, कोषाध्यक्ष पद पर नवीन लोढ़ा, सहमंत्री पद पर अरिहन्त लोढ़ा, संगठन मंत्री पद पर अरिहन्त लोढ़ा, प्रचार मंत्री पद पर साहिल लोढ़ा, सुदर्शन लोढ़ा, सदस्यों में विश्वास लोढ़ा, पवन लोढ़ा, संजय लोढ़ा, राहुल लोढ़ा, विनोद लोढ़ा, ऋषभ लोढ़ा, जय लोढ़ा आदि को मनोनीत किया है।