
बिजयनगर । श्री अखिल भारतीय नानक प्राज्ञ संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में संघ के पदाधिकारियों ने नाबेड़ा परिवार के भाणेज और संघ के श्रावक दिनेश बोहरा के पिता धर्मीचन्द बोहरा (भानूदादा) को श्रावक रत्न से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में युवा भामाशाह अशोक श्रीश्रीमाल को समाज रत्न से अलंकृत किया गया। स्थानीय जैन समाज के प्रबुद्धजनों ने दोनों को बधाई व शुभकामनाएं दी है।