
14 से 16 अक्टूबर तक तेजस्विनी होटल में होगा आयोजन
बिजयनगर। लायंस क्लब बिजयनगर ‘क्लासिक’ एवं लियो क्लब बिजयनगर ‘क्लासिक’ यूथ के संयुक्त तत्वावधान में 14 से 16 अक्टूबर तक 27 मिल चौराहा स्थित तेजस्विनी होटल परिसर में बॉलीवुड डांडिया रास-2018 कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर मनीष सोनी, कॉमेडियन सोनू सेफी, रेडियो जॉकी माही सहित इंडिया की बेस्ट जुड़वां जोड़ी हर्षा-वर्षा कोठारी आदि कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार लोढ़ा ने बताया कि बिजयनगर में पहली बार कार्यक्रम में बिजयनगर लाइव डीजे डांडिया नाईट की प्रस्तुति मुम्बई के कलाकार डीजे डीजे रोज की टीम के कलाकार देंगे। इस कार्यक्रम में फ्री स्टाइल डांडिया, बेस्ट ग्रुप डांस, बेस्ट कपल रेस और बेस्ट कपल डांस आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहेंगे। लोढ़ा ने बताया कि कार्यक्रम के जरिए संग्रहित होने वाली धनराशि क्लब द्वारा संचालित पक्षीशाला में पक्षियों पर खर्च की जाएगी।