
बिजयनगर। स्थानीय श्री प्राज्ञ महाविद्यालय में महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित वेट, बॉडी व पावर लिफि्टंग प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी सम्पतराज लुणावत ने किया। इस असवर पर लुणावत ने कहा कि खेल के माध्यम से प्रतिभाओं की योग्यता का प्रदर्शन होता है। खिलाड़ी जीत का लक्ष्य लेकर आगे बढ़े तो कामयाबी अवश्य कदम चूमती है। महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एस.एस. जैन, सचिव ज्ञानचन्द कोठारी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में समिति के कोषाध्यक्ष प्रेमराज बोहरा, दिलीप मेहता, पदम जैन, पुखराज तातेड़, विश्वविद्यालय नौमिनी विवेक भारद्वाज आदि मौजूद थे। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुजीत जैन ने प्रतियोगिता के आयोजन पर प्रकाश डाला एवं उपप्राचार्य डॉ. प्रकाश कुमार मल्ल ने अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।