
बिजयनगर । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क, पानी, बिजली, यातायात, शिक्षा एवं चिकित्सा आदि मामलों में सरकार की कथित विफलताओं को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंप समस्याओं के जल्द निराकरण की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष संग्रामसिंह गुर्जर, पालिका अध्यक्ष सचिन सांखला, पालिका उपाध्यक्ष सहदेवसिंह सांखला के नेतृत्व में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि सड़कें बेहाल, राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी, अघोषित विद्युत कटौती, पेयजल संकट के चलते आमजन त्रस्त हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में भिनाय ब्लॉक अध्यक्ष विजय धाबाई, राजेन्द्र शर्मा, श्याम नागौरी, पार्षद बृजेश तिवाड़ी, प्रतापचन्द सांड, दौलतराम माणकचन्दानी, नौशाद मोहम्मद, संजू शर्मा, सुशीला सेन, उषा कलवानी, लेखराज बैरवा, तरूण कच्छावा, जयबहादुरसिंह, दुलीचन्द बैरवा आदि मौजूद थे।